रायपुर : RAIPUR NEWS : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. इस आदेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है.
रायपुर के राजीव भवन में पार्षद अजीत कुकरेजा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ ढ़ोल नगाड़ा बजाकर अतिसबाजी कर लोगों को मिठाइयां बांटकर सुप्रिम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। ढ़ोल नगाड़े के धुन में कुकरेजा समेत तमाम कांग्रेसी तिरक उठे।
पार्षद कुकरेजा ने कहां कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत बता रही है। राहुल गांधी पर साज़िश नाकामयाब हुई है। नफ़रत के मौहल में मोहब्बत कि जीत हुई है। और यह जीत ना केवल देशभर के कांग्रेसियों कि जीत है। बल्कि ये पुरे देश कि जीत है। असत्य के खिलाफ सत्य कि जीत है।
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं. इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ.