दुर्ग। अपने ममेरे भाई की पत्नी के ईश्क में गिरफ्तार भाई ने भाई को ही दुश्मन बना लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। अपने गुनाह को छिपाने के लिए उसने हत्या को सड़क हादसे का स्वरूप देने की पूरी कोशिश की, लेकिन सच को छिपा नहीं सका और अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पूरा मामला दुर्ग जिले के अंडा थाना इलाके का है।
आरोपी ने बेहद दिलचस्प तरीके से पुलिस को गुमराह करने और खुद को बचाने का प्लान बनाया। मगर ज्यादा देर तक उसका आइडिया काम नहीं आया। घटना शनिवार को चिरपोटी इलाके में हुई। इस कांड की शुरूआत एक फोन कॉल से हुई। गांव के लोगों ने उतई के सरकारी हॉस्पिटल में खबर दी कि दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। जब युवकों को अस्पताल लाया तो इनमें से एक की मौत हो चुकी थी, दूसरे युवक को हल्की चोट आई थी। घटना अवैध संबंध में युवक के रोड़ा बनने की वजह से की गई है।
शनिवार को दिन भर फॉरेंसिक एक्सपर्ट इस घटना में थाने की पुलिस की मदद करते रहे, जिससे यह बात पुख्ता हो गई कि मृतक का कत्ल किया गया है। मामले की जांच अंडा थाने की टीम को दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर ने कथित रूप से एक हादसे की कहानी पुलिस को सुनाई। जिसमें उसके ममेरे भाई महिपाल चंद्राकर की मौत हो जाने की जानकारी वो देता रहा। शव को जांच के लिए भेजे जाने पर यह बात सामने आई कि मरने वाले के सिर पर चोट आई है। यह हादसे की चोट नहीं, बल्कि किसी के द्वारा किए हमले की चोट है। इस पर पुलिस को लक्ष्मण पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर वो बयान बदलने लगा। रविवार को उसने बताया कि उसने ही महिपाल का मर्डर किया था।
अंडा थाना पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण का महिपाल की पत्नी से संबंध था। इसकी भनक महिपाल को लग चुकी थी। आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर ने बताया कि महिपाल और वह दोनों ही 1 साल से रायपुर की एक फैक्ट्री में काम करते हुए साथ रह रहे थे। महिपाल उसका ममेरा भाई था। 3 दिन पहले धान कुटाने के काम से वह महिपाल को लेकर अपने गांव ओटेबंद आया था। 21 अगस्त की रात शराब पीते वक्त महिपाल चंद्राकर और लक्ष्मण चंद्राकर के बीच पत्नी से संबंध की बात को लेकर झगड़ा हो गया। लक्ष्मण ने इस दौरान गुस्से में आकर मसाला कूटने वाले पत्थर से महिपाल के सिर पर जोरदार वार किया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
देर रात आरोपी लक्ष्मण अपने दोस्त शुभम चंद्राकर की मदद से महिपाल के शव को ओटेबंद से दूर चिरपोटी तिराहा के पास लेकर आया। महिपाल के शव को युवकों ने यहां फेंक दिया। शुभम यहां से घर लौट गया और लक्ष्मण लाश के पास ही लेट गया और अपनी बाइक को ऐसे गिरा दिया, जिससे देखने वालों को यह एक सड़क हादसा लगे। सुबह गांव वालों को हादसे और अनजान लोगों से मारपीट की झूठी कहानी सुना दी। खुद के बेहोश होने की बात भी कही। यह सब सुनकर गांव के लोगों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया था।