नई दिल्ली। भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। कई वर्षों के बाद पाकिस्तान ने इसे कुबूल तो किया लेकिन कुछ ही घंटों के बाद पलटी भी मार ली। प्रतिबंधित संगठनों और लोगों की सूची में शामिल करने के बाद अब पाकिस्तान कह रहा है कि दाऊद उनके यहां पर नहींं है। पाकिस्तान की ये करतूत उसकी बेशर्माई को ही बयां करती है। यही वजह है कि वो अपनी करतूतों स बाज आता दिखाई भी नहीं दे रहा है। जानकार भी मानते हैं कि पाकिस्तान न बदला है और न ही बदलेगा। दरअसल, पाकिस्तान ने 18 अगस्त को एक आदेश जारी कर पने यहां पर मौजद 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों समेत हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए थे। इसके अलावा इन भी की संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने का आदेश भी दिया गया है।
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम 12 मार्च 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों का मुख्य आरोपी है।अलग-अलग जगहों पर हुए इन बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे जबकि करीब 1400 लोग घायल हो गए थे। दाऊद इब्राहिम इन धमाकों के बाद से ही फरार चल रहा था। इन हमलों के एक अन्य दोषी याकूब मेनन को 30 जुलाई 2015 नागपुर जेल में फांसी की दे दी गई थी। भारत ने बार-बार दाऊद के पाकिस्तान के शहर कराची में होने के सुबूत दिए लेकिन हर बार पाकिस्तान इन सुबूतों को नकारता रहा है। भारत ने कई बार पाकिस्तान से दाऊद को सौंपने की भी मांग की है, लेकिन भारत को हर बार इसमें मायूसी ही हाथ लगी है।