ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : viral fever : बारिश के इस मौसम में वायरल फीवर की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। इस बुखार को शुरुआत में ही पहचान लिया जाए तो घरेलू नुस्खों को अपनाकर आराम मिल सकता है।
Contents
इन्हें भी पढ़ें : HEALTH TIPS : बात सेहत की : नींद की समस्या से अब ना हों परेशान, रात में सुकून से सोना चाहते हैं, करें ये उपाय
viral fever : घरेलू उपचार
- वायरल फीवर में दर्द से राहत पाने के लिए आधा चम्मच काली मिर्च के पाउडर को एक चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच सौंठ पाउडर के साथ 2 कप पानी में उबालें। जब ये पानी उबलकर आधा रह जाए तो इसे गुनगुना पिएं।
- वायरल फीवर में लौंग भी फायदा करती है। इसके लिए आप 2 से 3 लौंग का पाउडर 1 चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करें। इसके सेवन से गले का दर्द भी ठीक होगा।
- 6 से 7 तुलसी के पत्तों को आधा चम्मच लौंग के पाउडर के साथ 1 लीटर पानी में उबालें और फिर दिन में 3 से 4 बार इसे थोड़ा-थोड़ा पिएं। आपको दर्द में आराम मिलेगा।
- वायरल फीवर की समस्या में गिलोय फायदा करता है। 3 इंच की गिलोय की लकड़ी को 1 लीटर पानी में उबालें और इस पानी को दिन में कई बार पिएं, इससे आराम मिलेगा। गिलोय के पानी से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।
- वायरल फीवर में धनिया के बीजों का पानी पीने से फायदा मिलता है। इसके लिए धनिया के 1 चम्मच बीजों को रातभर के लिए 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे पिएं।