ललितपुर। जिले के लक्ष्मीपुरा में एक व्यक्ति को उसके बिरादरी वालों ने समाज से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी में समाज के लोगों को बकरे की दावत नहीं दी। इतना ही नहीं बिरादरी वालो ने उसे जलील भी किया।
क्या है मामला – लक्ष्मीपुरा निवासी मु. सलीम पुत्र इद्दू खां राईन फल व सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। इनकी सात बेटियां है, जिनकी शिक्षा और शादी दोनों के लिए उसे अपने धंधे पर ही निर्भर रहना है। कुछ समय पहले उसने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसमें समाज के लोगों को आमंत्रित किया था , इसपर समाज वालो ने शादी के बाद बकरे की दावत की मांग की।
ALSO READ – शिक्षक पर शिक्षिका ने लगया दुष्कर्म का आरोप, 2018 से बना रहा था हवस का शिकार
कुछ लोग कहने लगे कि अगर शादी करनी है तो समस्त परिवार को दावत देनी होगी और बकरे की दावत भी देनी पड़ेगी, वरना लड़की की शादी घर से कर लो। पीड़ित का कहना है कि उसने शादी के बाद जब उन्हें एकत्रित किया तो उन्होंने उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जिस पर उसने नकद रकम सभी के सामने रख दी।
फिर भी बीते 14 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा आमंत्रित किये जाने पर समाज के लोगों ने हंगामा किया और कहा कि अगर वह उसे शादी में बुलाएगा तो वे शादी में नहीं आएंगे।
जिस पर उससे शादी का कार्ड उससे वापस ले लिया गया। इससे उसकी काफी बेइज्जती हुई है। पीड़ित ने कहा की आगे भी उसे लड़कियों की शादी करनी है, जिसमें मुश्किल होगी। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।