नई दिल्ली। NATIONAL NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की फोटो लगाई। इसके साथ ही उन्होंने सभी को ऐसा करने की अपील भी की। पीएम मोदी की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया। लेकिन इस दौरान ‘X’ (ट्विटर) पर जिसने भी अपनी डीपी बदली और उन्हें ब्लू टिक मिला हुआ था, उनकी ब्लू टिक हट गया।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत हटाई डीपी
दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त, रविवार को एक अपील की थी। उन्होंनों 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘हर घर तिरंगा’ के तहत शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कई लोगों ने अपने घर में झंडा लगाने का तय किया तो कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा की फोटो लगाई।
BJP नेता समेत कई अन्य लोगों ने हटाई डीपी
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगा की फोटो लगाई। इनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी भारत का झंडा अपनी डीपी पर लगाया। इस दौरान ‘X’ (ट्विटर) पर भी जिन लोगों ने डीपी बदलकर तिंरगा की तस्वीर लगाई उनके प्रोफाइल पर मिला ब्लू टिक हट गया।
इन मुख्यमंत्रियों का हटा ब्लू टिक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत।
इनके अलावा कई अन्य नेताओं के प्रोफाइल से भी डीपी चेंज करने के बाद ब्लू टिक हट गया है। सिर्फ ब्लू टिक नहीं जिन नेताओं या अकाउंट को ग्रे टिक मिला था, वो भी तिरंगा की डीपी लगाने के बाद हट गया।