रायपुर। CG NEWS : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। वहीं राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद सुनील सोनी सहित छत्तीसगढ़ के कई प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए। इसी बीच ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी कार्यक्रम में पहुँचे, और पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेश के मुखियाँ भूपेश बघेल ने राज्यपाल हरिचंदन से श्री होरा का परिचय कराते हुए कहा कि गुरुचरण सिंह होरा छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित व्यपारी है, पुरे प्रदेश में इनका केबल का कारोबार फैला हुआ है, ये एक खिलाड़ी भी है और हमेसा ही खेलों को बढ़ावा देने नए नए प्रयास करते रहते है। इनके पास जो कोई भी जाता है वह खाली हाथ नहीं लौटता।
मुख्यमंत्री द्वारा कराये इस परिचय से अभिभूत होरा ने मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी के सीएम बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ लगातार देश में उन्नति की राह पर चलते हुए अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। सीएम बघेल ने बीते साढ़े चार सालों में राज्य के विकास के लिए विशेष पहल की है। चाहे बात ग्रामीण इलाकों की हो, बस्तर के आदिवासियों की हो या फिर शहरों में रहने वाले लोगों की हो। हर वर्ग के विकास के लिए भूपेश सरकार ने योजनाएं बनाई है। इन योजनाओं से प्रदेश की जनता को सारी सुख सुविधाएं मिली हैं। आज भूपेश सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिकों की समस्याओं का निवारण किया है। खान-पान, बिजली बिल, पानी की समस्या, शिक्षा, बेरोजगारी, खेत-खलिहान, किसानों के किस्त आदि से लेकर ग्रामीणों की हर परेशानियों को दूर किया है, जिसके लिए यहां की जनता कभी सपना देखा करती थी।