बिलासपुर। CG NEWS : अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। लोकल ट्रेन में यात्रा करने से पहले ये खबर पढ़ लें। क्योंकि आज 16 से 23 अगस्त तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों के अचानक से रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों में ट्रेनों के रफ्तार बढ़ाने के लिए सुरक्षा संबंधी सुधार और मेंटेनेंस का काम होना है। इस वजह से रेलवे विभाग ने SECR से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
सात दिनों तक अलग-अलग तारीख पर लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर आदि शामिल हैं। पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में नौकरी करने वाले, डेली अप-डाउन करने वाले, अधिकतर मध्यम वर्गीय ट्रैवल करते हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों काफी परेशानी होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 16 से 22 अगस्त तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया और कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 17 से 23 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 7 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।