गरियाबंद, भाजपा और कांग्रेस में प्रत्यासियो की लिस्ट जारी करने के मामले में बीजेपी पहली सूची हासिल कर लोगो के बीच अपने प्रत्याशी की चर्चा आम लोगो के बीच करने में सफलता हासिल कर ली है । भाजपा ने रोहित साहू के नाम की घोषणा अपने प्रत्यासी के रूप में कर के जातिवाद के साथ साथ छत्तीसगढ़ी वाद को भी साधने का प्रयास किया है । जिले में भाजपा के प्रत्यासी रोहित साहू के बनाए जाने से चौक चौराहों में फटाके फोड़े गए मिठाईयां बाटी गई । भाजपा कैडर पार्टी होने के चलते जो नाम भी सुझाए जाते है उनका सभी स्वागत करते है!
जाने कौन है भाजपा का प्रत्यासी
इस बार भी बीजेपी ने दशक पूर्व किए गए प्रयोग को पुनः दोहराते हुए जिला पंचायत फिंगेश्वर से सदस्य के रूप ,2020 में जीते रोहित साहू पर दाव लगाया है । जो की जमीनी कर्मठ कार्यकर्ता के साथ साथ मिलनसार प्रवृति के हस्मुख बेदाग छवि के संघर्षशील प्रत्याशी रहे है । इन्होंने अपना संघर्ष ग्राम पंचायत चुनाव से प्रारंभ किया दो बार अपने गृहग्राम सेमरतरा से सरपंच का चुनाव जीत कर प्रारंभ किया । सरपंच रहते हुए अपने गांव में कई विकास की इबारत लिखी । जिसका परिणाम हुआ की जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी बना कर उतारा गया जिसमे उन्हें 24 हजार वोट ही मिले थे, इस हार के बाद चुप बैठे बल्कि इसके बाद अपने ही क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव जीता । अब विधायक के भाजपा प्रत्याशी बनाए गए है ।