भारत-आयरलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बता दे टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
read more : Sports news : 64 खानों के खेल में शुभांकर बामलिया बने प्रथम विजेता
दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने खासा प्रभावित किया था. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में पहली बार खेलेंगे. हालांकि, आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं।
टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा?
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वापस मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक तेज गेंदबाज होने के नाते चाहूंगा कि पिच पर थोड़ी मदद जरूर रहे. वहीं, आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि पिछले दिनों हमारी टीम ने स्कॉटलैंड में शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया. बहरहाल, आज देखना दिलचस्प होगा कि हम किस तरह क्रिकेट खेलते हैं. साथ ही आयरलैंड के कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज हमारे लिए वर्ल्ड कप से पहले शानदार अनुभव होगा.
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन-
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, और बेन व्हाइट