मेडिकल कॉलेज कोरबा से चोरी कर लिया गया 4 माह का बच्चा कोरबा जिले के कोरबी पुलिस चौकी के समीप एक गांव में बरामद कर लिया गया। जिस समय बच्चे तक पुलिस टीम पहुंची उसे समय तक बच्चे को पानी पिला पिला कर जिंदा रखा गया था।
read more: CG NEWS : आज का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री बघेल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के जीर्णाेद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण
बच्चा चुराने वाली महिला के साथ बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। जहां बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होना बताया जा रहा है। गौरतला भाई की 4 दिन पहले मेडिकल कॉलेज कोरबा के अस्पताल से 4 वर्षीय बच्चे को गायब कर दिया गया था। बच्चा चुराने वाली महिला का पूरा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था जिसके आधार पर पुलिस अंततः बच्चा चुराने वाली महिला तक पहुंच ही गई।
अब जानें पूरा मामला
बता दे यह पूरा मामला दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुरूडीह निवासी अंजू यादव उम्र 28 वर्ष इलाज कराने के लिए सोमवार को आई थी। महिला अस्पताल के प्रथम तल के महिला वार्ड भर्ती है। गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के (Korba Crime News) बीच अंजू की चार माह की बच्ची अपनी नानी यानी के साथ वार्ड के बाहर बरामदे में खेल रही थी। इस बीच लगभग 13 से 14 वर्ष की एक किशोरी भी वहां पहुंची। बच्ची के साथ खेलकूद करने लगी। बच्ची को खेलते हुए देखकर नानी ने किशोरी का ध्यान रखने को कहा। वह अंजू यादव से मिलने वार्ड के अंदर चली आई।