FIFA World Cup Final 2023 : महिला फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में स्पेन की फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को 1-0 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिली। इंग्लैंड की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रही। स्पेन की जीत में उनकी स्टार खिलाड़ी ओल्गा कोर्मोना का अहम योगदान रहा है। ओल्गा कोर्मोना इस मैच में गोल दागने वाली इकलौती खिलाड़ी रही।
इन्हें भी पढ़ें : IND Vs IRE 2nd T20: दूसरे मुकाबले में आज भिड़ेगी इंडिया-आयरलैंड, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
FIFA World Cup Final 2023 स्पेन की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाहले को जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। अपना पहला फाइनल खेल रही दोनों टीमों ने सिडनी के एकोर स्टेडियम में यादगार खेल दिखाया। 29वें मिनट में कार्मोना के शानदार गोल से स्पेन ने दोनों हाफ में दबदबा बनाए रखा।
FIFA World Cup Final 2023 स्पेन के पास दूसरे हाफ में पेनल्टी पर एक और गोल करने का मौका था, लेकिन इंग्लिश स्टॉपर मैरी ईयरप्स ने जेनी हर्मोसो के प्रयास को विफल करने के लिए एक शानदार बचाव किया। खेल को 13वें मिनट के अतिरिक्त समय तक बढ़ाया गया लेकिन स्पेन की डिफेंस को इंग्लैंड के इन-फॉर्म फॉर्वड के सामने मजबूत रही। स्पेन महिला विश्व कप खिताब जीतने वाली पांचवीं टीम है।