रायपुर। CG NEWS : छ्त्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग (health Department) के करीब 40 हजार कर्मी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से बेमुद्दत हड़ताल पर रहेंगे। वेतन विसंगति, अनियमित वेतन, कोरोना भत्ता डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टाफ पर हो रही हिंसा को लेकर प्रदेश के हर जिले में स्वास्थ्य कर्मी धरना प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR CRIME NEWS : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली 20 साल की सजा, सहेली के घर जाते वक्त सुनसान जगह ले जाकर बुझाया था हवस
फेडरेशन के सदस्य टारजन गुप्ता ने जानकारी दी कि पहली बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक मंच पर जुट रहे हैं। पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर शहर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सेवाएं एकसाथ प्रभावित होंगी।
CG NEWS इस हड़ताल के चलते शासकीय चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में OPD के साथ-साथ पोस्टमार्टम और एमएलसी की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी। नर्सों के भी हड़ताल पर जाने की वजह से वार्ड में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधा प्रभावित होगी।
हेल्थ फेडरेशन ने कमल वर्मा, संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को पत्र भेजकर अपनी हड़ताल के लिए समर्थन मांगा है। साथ ही सभी जिला संयोजकों को हेल्थ फेडरेशन के पक्ष में समर्थन पत्र जारी करने एवं हड़ताल स्थल में आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है।