बिलासपुर : CG Assembly Elections 2023 : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 17 से 22 अगस्त तक विधानसभा चुनाव के लिए बायोडाटा और फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जमा किए जा रहे हैं। जिला कांग्रेस भवन में सोमवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और मध्य प्रदेश के समय के संभाग के सबसे बड़े मजदूर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार तिवारी मन्ना भैया की बहू शिल्पी तिवारी (Shilpi Tiwari) ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बेलतरा विधानसभा से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा किया।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : महापौर ढेबर लड़ सकते है विधानसभा चुनाव ! दो विधानसभा सीटों के लिए आवेदन सौंपकर पेश की दावेदारी
इस दौरान कांग्रेस नेत्री के साथ उनके पति ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर और शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर गौरव तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरोज कुरेशी, शेखर मुदलियार, राधे भूत कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव गुलनाज खान बाबा सहित क्षेत्र के अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। फॉर्म जमा करने के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए शिल्पी तिवारी ने कहा कि मैंने एक महिला कांग्रेसी होने के नाते अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है, आगे का निर्णय पार्टी आलाकमान तय करेगा।
CG Assembly Elections 2023 बेलतरा विधानसभा से कई अन्य दावेदारों ने भी अपने आवेदन जमा किए और लगभग सभी दावेदारों का यही कहना था कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके पक्ष में पूरे समर्थन के साथ काम करेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित अन्य बड़े नेताओं ने इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की बात कही है, इस लिहाज से शिल्पी तिवारी की दावेदारी महिला होने के नाते सशक्त और मजबूत मानी जा रही है।
CG Assembly Elections 2023 गौरतलब है कि शिल्पी तिवारी कांग्रेस नेत्री होने के साथ-साथ मध्यप्रदेश के जमाने के संभाग के सबसे बड़े मजदूर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार तिवारी मन्ना भैया की बहू है। इस लिहाज से भी उनकी दावेदारी बेलतरा विधानसभा से सर्वाधिक मजबूत मानी जा रही है। बहरहाल 22 अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास जमा होंगे इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांच अभ्यर्थियों का पैनल बनाकर जिला कांग्रेस कमेटी को देगी। जिला कांग्रेस द्वारा शॉर्ट लिस्ट कर तीन अभ्यर्थियों का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा जहां से उम्मीदवार का नाम तय होगा।