इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन के पीओ और एसओ पद से संबंधित जरूरी सूचना साझा की गई है. इसके मुताबिक आईबीपीएस के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो आईबीपीएस की इन वैकेंसी के लिए किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं
अप्लाईइन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी और उसके बाद मेन्स एग्जाम लिया जाएगा. इसके पहले कॉल लेटर रिलीज होंगे. इन विषय में कोई भी ताजा जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये हैibps.in.
शुल्क
आईबीपीएस पीओ और एसओ की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे
नोट करें जरूरी जानकारी
इस बारे में एक और जरूरी सूचना ये है कि आईबीपीएस एसओ और पीओ पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई है लेकिन बाकी तारीखों में किसी प्रकारा का बदलाव नहीं किया गया है. बाकी का शेड्यूल वैसा ही रहेगा जैसा पहले थे केवल आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर एप्लीकेशन भरने का एक और मौका दिया गया है.इसी के साथ एप्लीकेशन फीस भरने यानी शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 28 अगस्त ही कर दी गई है. इस तारीख तक ये दोनों काम पूरे कर सकते हैं