गरियाबंद में बुधवार को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं पार्षद रितिक सिन्हा ने गांधी मैदान स्थित मंगलभवन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 62वे जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लोगों ने रक्त दान किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका। शिविर में अभी तक 51 लोगों ने रक्तदान किया और 9 लोगों में ऐच्छिक रक्त दान के लिए पंजीकरण कराया।वही रक्तदाताओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है
सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन को प्रेरणादिवस के रूप में मनाया जा रहा- आबिद ढेबर
सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन को प्रेरणादिवस के रूप में मनाया जा रहा- आबिद ढेबर
कार्यक्रम के आरंभ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर पार्षद रितिक सिन्हा समाज सेवी अफ़रोज़ मेमन, विशिष्ट अतिथि हरीश भाई ठक्कर विकास पारख सहित उपस्थित सम्मानितजनों ने रक्तदान कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दीर्घायु होने की कामना किया। मुख्य अतिथि आबिद ढेबर ने बताया कि सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर हमारी टीम के द्वारा रक्तदान शिविर के रूप में मनाकर जन जन तक सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा हैं। वहीं, मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि सीएम बघेल द्वारा किए गए विकास कार्यों देखकर एक सुखद अनुभव होता हैं।
रक्तदान एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है -साथ ही उस व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है,पार्षद रितिक सिन्हा
इस मौके पर पार्षद रितिक सिन्हा ने रक्तवीरों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि रक्तदान करना सभी के लिए प्रेरणादायक और सराहनीय है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का अभिनन्दन किया जिन्होंने अपना रक्त लोगों के सहयोग में दान किया। उन्होंने बताया कि रक्त एक बेशकीमती संसाधन है, क्योंकि कृत्रिम तरीके से सिंथेटिक ब्लड बनाया नहीं जा सकता, इसे सिर्फ डोनेट करके ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता इसलिए ब्लड डोनेशन बेहद जरूरी है। रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है।
किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं, रक्तदान और देहदान से बड़ा कोई दान नहीं – समाजसेवी अफ़रोज़ मेमन
समाजसेवी अफ़रोज़ मेमन ने कहा कि रक्तदान प्रेरणादायक होता है। इससे हमारे अंदर प्रसन्नता का भाव उत्पन्न होता है। रक्तदान से हम एक साथ कई जरूरतमंद तथा मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। प्राचीन भारत में ऋषि मुनियो ने तो अपने शरीर की अस्थियों का दान कर श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है।रक्तदान महादान है। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है। किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं है। रक्तदान और देहदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा किया रक्तदान और देहदान किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दुर्घटना, उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों, गंभीर बीमारियों आदि में सहायता मिलती है। रक्तदान से कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप ये रहे उपस्थित
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद ढेबर वार्ड नंबर 15 पार्षद ऋतिक सिन्हा,समाज सेवी अफ़रोज़ मेमन हरीश भाई ठक्कर विकास पारख भीम निषाद निरंजन प्रधान,अवनीश तिवारी,अहसन मेमन,नसीर ख़ान शफीक खान,लोकेश सिन्हा,भोला सिन्हा,पुनीत नेताम, प्रशांत राठौर, यमन ठाकुर,दनेंद्र चौहान,संतोष ध्रुव,यशवंत निर्मलकर,दीपक निषाद ,राजू निषाद, चीनू ठकुर ,संतोष सिन्हा,चंदन तारक,अरबाज़ खान,आनिस मेमन,विनीत देवनगन,आयुष कन्नोजे,शुभम पांडेय,हनूँ खाना,गिरीश रात्रे,अनमोल तिवारी,दीपेश सोनी,गोलू पटेल,भजन माँझी,यमन ठाकुर , प्रकाश यादव , राजा साहू , योगेश लहरें , लखेश्वर भारती , सूरज साहू , डायमंड साहू टीकम कुर्रे , नवीन ध्रुव , राजू ध्रुव ,शिवम साहू , मुनून , शुभम ध्रुव देवराज आदि।
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद ढेबर वार्ड नंबर 15 पार्षद ऋतिक सिन्हा,समाज सेवी अफ़रोज़ मेमन हरीश भाई ठक्कर विकास पारख भीम निषाद निरंजन प्रधान,अवनीश तिवारी,अहसन मेमन,नसीर ख़ान शफीक खान,लोकेश सिन्हा,भोला सिन्हा,पुनीत नेताम, प्रशांत राठौर, यमन ठाकुर,दनेंद्र चौहान,संतोष ध्रुव,यशवंत निर्मलकर,दीपक निषाद ,राजू निषाद, चीनू ठकुर ,संतोष सिन्हा,चंदन तारक,अरबाज़ खान,आनिस मेमन,विनीत देवनगन,आयुष कन्नोजे,शुभम पांडेय,हनूँ खाना,गिरीश रात्रे,अनमोल तिवारी,दीपेश सोनी,गोलू पटेल,भजन माँझी,यमन ठाकुर , प्रकाश यादव , राजा साहू , योगेश लहरें , लखेश्वर भारती , सूरज साहू , डायमंड साहू टीकम कुर्रे , नवीन ध्रुव , राजू ध्रुव ,शिवम साहू , मुनून , शुभम ध्रुव देवराज आदि।