बिलासपुर : CG NEWS : जिले को अब भी डेंगू और मलेरिया से पूरी तरह से निजात नहीं मिल सकी है। कल तक स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से बेफिक्र था कि बिलासपुर जिले में डायरिया,डेंगू और मलेरिया (Diarrhoea, Dengue and Malaria) से स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन बुधवार के दिन अचानक से सिम्स में डेंगू के 11 मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : पत्रकारिता का धौंस दिखाकर अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, 3 महिला सहित 6 लोग गिरफ्तार
CG NEWS बताया जा रहा है कि गत दिनों ग्रामीण व शहरी के स्लम क्षेत्रों से डेंगू व मलेरिया के संदिग्धों की सिम्स में जांच कराई गई थी। जिनका सैम्पल सिम्स के माइक्रोबायोलॉजी में भेजा गया था। इस तरह अबतक डेंगू के 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है जबकि मलेरिया संदिग्धों का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
CG NEWS सिम्स के डीन केके सहारे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिम्स के ओपीडी में 16 अगस्त से 23 अगस्त तक किये गए डेंगू के सैम्पलिंग में 11 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव (dengue positive) पाई गई है। सभी मरीज स्लम व ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले है। दरअसल रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाता है जिसके देखरेख के आभाव में बरसाती खतरनाक मच्छर पनपते है। जिसके चपेट में आकर लोग डेंगू और मलेरिया जैसे गम्भीर बीमारियों का शिकार हो रहे है ।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है बताया जा रहा है कि आगामी दिनों से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर जांच पड़ताल किये जायेंगे।