रायपुर. विधानसभा में पक्ष-विपक्ष का सवाल जवाब जारी है. प्रशन काल के दौरान पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले ने सदन में गिरौदपुरी धाम में भवन निर्माण कार्यों को लेकर मुद्दा उठाया. मोहले ने सवाल पूछा कि कितनी राशि स्वीकृत की गई? अभी तक कितनी निर्माण कार्य प्रारंभ हुए? नहीं हुए तो क्यों नहीं हो पाए?
इस पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि महामहिम राष्ट्रपति ने भूमि पूजन किया था। राशि 2 करोड़ 50 लाख इसके लिए स्वीकृत की गई थी। वर्तमान में लेआउट के अनुरूप नींव खुदाई का काम प्रगति पर है।
पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि किस राष्ट्रपति ने किस का भूमि पूजन किया था?
सके जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं उन्हें उपलब्ध करा दूंगा।
इस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा भारत में गिने-चुने राष्ट्रपति तो हुए कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था अगर यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है।
आगे पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमि पूजन किया था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी किस वजह से हुई यह बताना चाहिए ?
इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की वजह से काम में देरी हुई वर्तमान में नींव की खुदाई प्रगति पर है।