स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC की तरफ से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC JHT के कुल 307 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 307 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें रेलवे, विभिन्न आर्म्ड फोर्स, सबोर्डिनेट ऑफिस समेत कई सरकारी विभागों में नौकरियां मिलेंगी. इन पदों पर सेलेक्ट होने पर लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक सैलरी होगी. आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination 2023 के लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 4: अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
स्टेप 6: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी. जनरल, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फीस 100 रुपये हैं. जबकि एससी, एसटी और महिलाओं को बिना किसी फीस के आवेदन करने का मौका मिला है. फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.
योग्यता
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 2 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके अलावा सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए डिग्री के साथ-साथ 3 साल का अनुभव मांगा गया है.
उम्मीदवारों के उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों पर 18 साल से ज्यादा और 30 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.