बिलासपुर। CG CRIME NEWS : प्रदेश में चर्चित महादेव अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा का बाजार शहरी क्षेत्र के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना नेटवर्क फैलाते नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरखुट्टी में ऑनलाइन सट्टा का मामला सामने आया है। कोटा के टीआई तोप सिंह नवरंग ने मीडिया को बताया कि, बिलासपुर के रहने वाले सटोरिया राहुल वाधवानी द्वारा अपने एजेंटों को गांव में भेजकर एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के एवज में दस हजार रूपये दिए जाने का प्रलोभन देकर गरीबों का खाता खुलवाया जाता था।
फिर खातों का दुरुपयोग सटोरिया एवं उसके साथी ऑनलाइन सट्टा खिलाने में करते हैं। कोटा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, लोगों का खाता खुलवाकर उनसे फर्जीवाड़ा करने वाले सिंधी कॉलोनी निवासी राहुल वाधवानी और कोटा में रहने वाले पारस साहू , वासुदेव खुसरो , सुदेश नवरंग को गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग बैंक के 40 नग खाता, 40 एटीएम, 4 मोबाइल और 25 हजार नगद ज़ब्त किया गया। इसके अलावा अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 2 करोड़ रुपए सीज़ भी किए गए।