रायपुर : SPORTS NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहे एपिसेम टेनिस आईटा (AITA)ऑल इंडिया सुपर सीरीज अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता (All India Super Series Under 14 Tennis Competition ) जिसे 26 अगस्त से 1 सितंबर तक खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के बॉयज श्रेणी के क्वालीफाइंग मैचेस का आज आगाज़ हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से आए लगभग 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : एनडीटीवी के रीजनल चैनल के शुभारंभ के अवसर पर शामिल हुए ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा
SPORTS NEWS प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरु चरण सिंह होरा (Guru Charan Singh Hora) ने प्रतियोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार हो रहे प्रतियोगिताओं से राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है एवं पूरे देश में छत्तीसगढ़ टेनिस अपनी जगह बना रहा है।
छत्तीसगढ़ संघ के सहसचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के आइटा सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक (ओड़िसा) है एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में तुषार मांन्डलेकर जो अकैडमी डायरेक्टर एवं सीनियर हेड कोच है एवं निखिल मराठे जो कि अकादमी के जूनियर हेड कोच एवं संचालक है।
SPORTS NEWS प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसमें आरव राय ने युवराज शर्मा को 6-3,7-6(4) , ध्रुव मोर ने वेद ठक्कर को 6-0 6-1 , संस्कार नायडू ने तन्मय गोयल को 6-2 6-1 चैतन्य ठक्कर ने अयान सरवट को 6-3 6-0 गुनवीर आनंद ने अनय गोयल को 6-2 6-2 ,कन्दर्प शर्मा ने शौर्य शर्मा को 6-7(0) 6-2 6-3 और अव्यक्त अग्रवाल ने कीयान कटारिया को 6-1 6-0 के स्कोर से हराकर मेंन ड्रा में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता के गर्ल्स एवं बॉयज श्रेणी के मेन ड्राॅ के मुक़ाबले सोमवार 28 अगस्त से एपीसेम अकादमी में खेले जाएंगे।