आज से नासिक-बेस्ड ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Rishabh Instruments IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी के इस आईपीओ को एक सितंबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ के तहत कंपनी 75 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 94.28 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अवेलेबल होंगे। इस इश्यू के तहत 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हैं।
मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट में ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स का आईपीओ 75 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। ऐसे में अगर यही ट्रेंड बना रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 520 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है। इससे निवेशकों को लिस्टिंग के दिन करीब 18 फीसदी का फायदा हो सकता है। बता दें कि शेयर बाजार में ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग 11 सितंबर 2023 को होगी।कंपनी एंकर निवेशकों को 33,38,656 शेयर अलॉट करेगी। ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के आईपीओ पर दांव लगाने वाले एंकर निवेशकों को प्रति शेयर 441 रुपये खर्च करने पड़े हैं।
आईपीओ के तहत 418-441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया
कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 418-441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसके साथ ही इस इश्यू के तहत 34 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इस तरह ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के आईपीओ (Rishabh Instruments IPO) पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 14,994 रुपये की जरूरत होगी। रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे।