बेमेतरा : CG CRIME : जिले में पुलिस ने मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस ने नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपी से पुलिस ने नशीली दवाईयाँ जैसे गोली कीमती 1,33,200 रूपये तथा उसी डिब्बे के अंदर पालीथीन में 1,42,500 रुपये जब्त कर लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasmund Crime : नशे के खिलाफ पुलिस की एक और कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाओं की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
CG CRIME दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि थाना नवागढ पुलिस मिश्रापारा नवागढ में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व नामक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नशीली दवाईया रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर नवागढ पुलिस टीम घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी नवीन गंधर्व निवासी नवागढ के कब्जे से नशीली दवाई पांच डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 कुल 3000 टेबलेट, कीमत करीबन 11,100/- रुपये, कुल 50 स्ट्रीप के कब्जे से जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी नवीन गंधर्व से उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को किससे और कहा प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर नवागढ के रहने वाले महेन्द्र सोनकर से लेना बताया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी महेन्द्र सोनकर निवासी नवागढ 6 डिब्बा नशीली दवाईया Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा कुल 3600 टेबलेट, कीमत करीबन 13,320/- रुपये, कुल जुमला 6,600 टैबलेट कीमती 24,420/- रूपये 6,600 टेबलेट को जब्त किया गया हैं।
CG CRIME आरोपी महेन्द्र सोनकर ने बताया कि रतनपुर जिला बिलासपुर के रहने वाले यशवंत सिंह राजपूत पिता स्वं. अनूप सिंह राजपूत उम्र 44 साल साकिन वार्ड नं. 05 रजहापारा रतनपुर जो मेडिकल एजेन्ट है के द्वारा उक्त नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई को उपलब्ध कराना बताया। आरोपी यशवंत सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर एक खाकी कार्टून के अंदर 60 डिब्बा Alprazolam tablets IP 0.5 mg Acticalm 0.5 लिखा, प्रत्येक डिब्बे में 10 पत्ता (स्ट्रीप्स) एक स्ट्रीप में 60 टेबलेटस कुल 60 डिब्बा अंदर रखे स्ट्रीप्स में 36000 टेबलेटस प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ जैसे गोली कीमती 1,33,200/- रूपये तथा उसी डिब्बे के अंदर पालीथीन में 1,42,500 /- रुपये जब्त किया गया।
आरोपी यशवंत सिंह राजपूत से प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ को कहा और कैसे प्राप्त करने के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि बिलासपुर तिफरा का मनोज यादव जो मेडिकल एजेन्ट का काम करता है। जो उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री पर 30 अगस्त.2023 को वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।