Published by Neeraj Gupta
बिलासपुर। CG NEWS : शराब पीने वालों के किस्से तो आप ने बहुत से सुने होंगे, लेकिन अब शराबखोरी करने वालों के हित में आवाज उठाकर सरकार से शराब पीने की जगह ( शराब पेय भवन ) बनाने की मांग करने का मामला सामने आया है। यह मांग अधिवक्ता मलय कुमार जहानी ने की है, उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा शासकीय देशी एवं विदेशी शराब बेचा जाता है, लेकिन शराब के शौकीनों के लिए शराब पीने के लिए कोई उचित स्थान नहीं दिया जाता, जिससे गरीब, मजदूर एवं अन्य व्यक्ति शराब खरीदकर शहर के सुनसान इलाकों की तलाश कर अपनी मैफिल जमाते है। मैदान का सन्नाटा शराबियों के लिए खास जगह बन जाता है। लेकिन इन स्थानों में पुलिस की धर – पकड़ उनके लिए मुसीबत बन जाती है। जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ता मलय का कहना है कि अगर आप उनकी यह जरुरत पूरी करेंगे तो वे आपकी सरकार को आशीर्वाद देंगे, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोगों का मानना है कि शराब पीने से इन्सान मजबूत बनता है।
अधिवक्ता मलय कुमार जहानी ने अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम ज्ञापन सौंपकर शराब पेय भवन निर्माण की मांग की है।
बता दें कि सामान्य तौर पर कहें तो निजी स्थान पर शराब पीना अपराध नहीं है, किंतु सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना एवं लोगों की झुंझलाहट, परेशानी का कारण बनना, अतिचार करना अवश्य अपराध है। इसके खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता अर्थात आईपीसी (IPC) की धारा- 510 के अंतर्गत इसके लिए दंड का प्रावधान किया गया है।