रायपुर : Sports News : एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया सुपर सीरीज U14 टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें भारत भर से युवा टेनिस खिलाड़ियों की अत्यद्भुत प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर रहा है। बॉयज के सेमीफाइनल्स एवं फाइनल्स के दौर और गर्ल्स के एकल फाइनल्स दौर के मैच तीव्र संघर्षों और योग्यता और संकल्प के उदाहरणमय प्रदर्शनों के साथ समाप्त हुए।
इन्हें भी पढ़ें : Asian Under 16 Tennis Tournament : एशियन अंडर 16 टेनिस टूर्नामेंट में सम्प्रीत शर्मा को दोहरा खिताब, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, देखें फाइनल मैचेस के परिणाम
छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस संघ के तत्वाधान में हो रहे ऑल इंडिया सुपर सीरीज अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता के बॉयज फाइनल्स का मैच 1 सितंबर को एपिसेम टेनिस अकादमी में खेले गए। प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरु चरण सिंह होरा (Guru Charan Singh Hora) ने अपने संदेश में खेल दिवस के अवसर पर कर पूरे देश से आए खिलाड़ियों को बधाई दी एवं खिलाड़ियों को उनके करियर में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी।
गुरुचरण सिंह होरा ने विवान मिर्दा को प्रतियोगिता जीतने की बधाई दी एवं प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट शौनक राजरत्न सुवर्णा को अच्छे खेल भावना से प्रतियोगिता में खेलने की बधाई दी। टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी, उन्हें निरंतर कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी एवं उन्हें प्रदेश में निरंतर प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया।
Sports News बॉयज अंडर 14 के सेमी फाइनल एवं फाइनल के परिणाम :-
- – छत्तीसगढ़ के मोहम्मद आरिॹ खान ने महाराष्ट्र के शौंनक राजरत्न सुवर्णा को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा। उनका स्कोर 6-0 4-6 6-2 रहा।
- – दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान के विवान मृद्धा ने प्रद्नेश शेल्के को 6-3 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
- – बॉयज एकल में विवान मिर्दा एवं शौनक राजरत्न सुवर्णा का कड़ा मुकाबला करीब 2 घंटे से ऊपर चला। इस फाइनल मुकाबले में विवान मिर्दा ने शौनक राजरत्न सुवर्णा को 6-4 6-4 के स्कोर से हराया एवं इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
Sports News गर्ल्स अंडर 14 के परिणाम:-
- -प्रतियोगिता में दोनों फाइनलिस्ट उड़ीसा की रही जिसमें आहान ने अविप्शा देहुरी को 6-0 4-6 6-1 से हराकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के बॉयज डबल्स के परिणाम:-
इस प्रतियोगिता के पहले सीड महाराष्ट्र के सक्षम भंसाली एवं प्रद्नेश शेलके ने पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता का डबल किताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उन्होंने राजस्थान के विवान मिर्धा एवं शौंनक राजरतन सुवर्णा को 6-3 6-3 से शिकस्त दी।
प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरु चरण सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य टेनिस खिलाड़ियों को सिद्ध तकनीकी, रणनीतिक और शारीरिक तरीकों के माध्यम से उनके शीर्ष टेनिस प्रदर्शन तक पहुँचने में मदद करना है।