रायपुर : RAIPUR NEWS : अनुभूति श्री फाउंडेशन प्रतिवर्ष दीपावली का त्योहार किसी ना किसी जरूरतमंद क्षेत्र में जा कर वहां के रहवासियों के साथ मनाती आई है, इसके तहत गत वर्ष 2022 का दीपावली त्योहार संस्था ने हमारे समाज मे रह रहे तीसरे वर्ग यानि ट्रांसजेंडर्स के साथ मनाया, उनके लिए ये बहुत ही आनंद का पल था और हमारे संस्था के लिए भी। चर्चा के दौरान उनके द्वारा संस्था के कार्यों में अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई जिसे संस्था द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया ताकि समाज मे उन्हें भी एक दर्जा मिले।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बलात्कारियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने निकाली आक्रोश रैली; आरोपियों को बीच सड़क में फांसी पर लटकाने की मांग की
अनुभूति श्री संस्था, अपने इसी वादे को पूरा करने के लिए एक नई पहल कर रही है। इसी संदर्भ में आज अनुभूति श्री फाउंडेशन के सेक्टर 1 कार्यालय में एक बैठक रखी गई, जिसमे समाज कल्याण विभाग की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट “कंचन शेन्द्रे ” एवं उनकी सहयोगी उपस्थित रहे। समाज का तीसरा वर्ग अब अनुभूति श्री फाउंडेशन के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ-साथ संस्था ने उन्हें अपने साथ चलने और उनको हर संभव सहायता का विश्वास दिलाया। जिससे वो अपने पैरों पर खड़े हो सके एवं सम्मानपूर्वक जिंदगी का निर्वाह कर सकें।
संस्था समाज मे अपनी निःस्वार्थ सेवा देने के कार्यों में इस सेवा को भी एक बड़ी उपलब्धि मान रही है कि हम इनका विश्वास जीत पाएं और अब हम साथ मिल कर सेवाएं दे पाएंगे, जो लड़ाई ये तृतीय लिंग लड़ रहा है अपनी पहचान के लिए वो कुछ हद तक हम इन्हें दिलवा पाएं।
हम कंचन का आभार मानते हैं कि वो हमारे साथ अपने समुदाय के साथ शामिल हो रहीं हैं।
आज के इस विशेष बैठक में कंचन शेन्द्रे के साथ उनकी सहयोगी एवं संस्था की ओर से डिंपल कौर, गगन गोयल, माया कौर, निखिता कौर, उषा वेल्ली,रंजना पटेल, हरिंदर कौर, सविता शर्मा, बलविंदर सिंह, राजेश शर्मा, एवं परमिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।