ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Realme C51: मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने इंडिया में रियलमी सी51 को लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स- मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक के साथ पेश किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें : Realme 11X 5G : 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme C51 की कीमत केवल 8,999 रुपये है. इस प्राइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. नए हैंडसेट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा रियलमी डॉट कॉम और रियलमी के अथॉराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर ये फोन 6 सितंबर से मिलना शुरू होगा.
Realme C51: स्पेसिफिकेशंस
- Display: रियलमी के नए फोन में 6.74 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है.
- Chipset: स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है.
- OS and Storage: ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड Realme UI T ओएस पर चलता है. इसमें 4GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
- Camera: फोटोग्राफी के लिए 50MP + 0.08MP का रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है.
- Battery: इस फोन में 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट मिलेगी. चार्जिंग के लिए 33 W SUPERVOOC टेक्नोलॉजी दी गई है.
Realme C51: ऑफर्स
रियलमी सी51 मात्र 28 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा. अगर आप फ्लिपकार्ट से ये फोन खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. HDFC और ICICI बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों को 500 रुपये तक की छूट मिलेगी.