नदीम खान/बलौदाबाजार : CG NEWS : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज नगर पंचायत पलारी सहित अन्य स्थलों में दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत बालसमुंद सरोवर में दीपोत्सव के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला समूह की दीदियां सहित मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु गण ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही साथ 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया।
इसी तरह पलारी महाविद्यालय एवं भाटापारा नगर के कन्या शाला हथनी पारा में छात्र- छात्राओं द्वारा दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतीकात्मक रूप से दीप जलाकर लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
गौरतलब है कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य 70 प्रतिशत से कम होने वालों मतदान केंद्रों में लक्षित स्वीप कार्यक्रम के तहत जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक, एपीओ मनरेगा , डीसी आवास,अन्य कर्मचारी सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।