ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। ONE NATION ONE ELECTION : एक देश-एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने कमेटी का गठन किया था। जिसकी आज पहली बैठक होने की बात सामने आ रही हैं आज दोपहर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर पर यह बैठक संपन्न होगी। रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होने जा रही इस मीटिंग में समिति के सही सदस्य हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें – Breaking News : संसद के विशेष सत्र को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कौन-कौन शामिल हैं कमिटी में
इस कमिटी का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।और गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी इसके सदस्य के रूप में शामिल हैं।
विशेष सदस्य के रूप में मेघवाल भी ले सकते हैं भाग
खबर यह भी हैं कि ,कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उच्च स्तरीय समिति की बैठकों में भाग लेंगे। समिति का गठन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले किया गया है। संसदीय कार्य गौरतलब हो कि , मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को समिति के गठन की जानकारी दी थी।