महासमुंद। CG NEWS : जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम में बीती रात्रि महिला समूह ने अवैध रूप से गांव में महुआ शराब बना रहे लोगों से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किए है। ग्रामीणों ने जब गांव के बैठक में शCG NEWS : गांव में फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार : शराब कोचिया कह रहा है, पुलिस, आबकारी और शिव सेना को देते है पैसाराब बेचने वाले से पूछा कि किसके संरक्षण में यह शराब का अवैध व्यापार कर रहे हो, तब शराब कोचिए ने ग्रामीणों को बताया कि हमें शराब बेचने के बदले पुलिस, आबकारी और शिवसेना के सदस्यों को अवैध शराब बेचने के बदले पैसा देते हैं। तब कहीं हम जाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 6 माह में अब तक गांव के 8-10 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। गांव के युवा, बच्चें, बूढ़े सभी शराब के पीने के आदी हो गए हैं। जिस वजह से सभी घरों में कल (बीती) रात्रि महिलाओं ने चार-पांच शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर शराब का जखीरा बरामद किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
लेकिन पुलिस वाले मौके वारदात पर नहीं पहुंचे, लिहाजा मजबूरी में ग्रामीण महिला व पुरुषों ने दो ट्रैक्टर में अवैध शराब भरकर थाने ले गए। थाने के भीतर कुछ सिपाही नशे की हालत में पाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि शराब तस्करों पर कार्रवाई करने की जब बात कही गई। तब नशे में धूत कुछ सिपाहियों ने ग्रामीण महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया। इसी बीच पुलिस के कुछ अधिकारियों ने मामले को संभाला और अवैध शराब पर कार्रवाई की गई।