iPhone 15 : ऐपल स्मार्टफोन कंपनी अपने iPhone 15 सीरीज की नये आईफोन 12 सितंबर को लॉन्च करेगी. आईफोन की इस नयी सीरीज में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max सहित चार नये iPhone मॉडल लॉन्च कर सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : iPhone 15 launch : Apple जल्द लांच करेगा iphone15, ये है पूरी डिटेल
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैंडर्ड iPhone 15 मॉडल ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, पिंक और येलो कलर वेरिएंट्स में आयेंगे. वहीं, प्रो मॉडल्स में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ब्लू, सिल्वर, स्पेस ब्लैक और टाइटन ग्रे रंगों में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
iPhone 15 : प्री-आर्डर इसदिन से होंगे शुरू
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि फोन 12 सितम्बर को लॉन्च होता है तो कंपनी प्री-आर्डर 15 सितम्बर से शुरू कर सकती है. मोबाइल फोन की सेल 22 सितम्बर से कंपनी शुरू कर सकती है.
iPhone 15 और 15 Plus में कंपनी A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दे सकती है जबकि iPhone 15 Pro और 15 Pro Max नई A17 चिप पर निर्भर होंगे. प्रो मॉडल में कंपनी बेहतर ऑप्टिकल ज़ूम के लिए एक नया पेरिस्कोप लेंस भी दे सकती है. एप्पल की iPhone 15 सीरीज मौजूद सीरज की तुलना में 200 डॉलर महंगी हो सकती है.