भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है. वे 43 की उम्र में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. वे फाइनल में जगह बनाने में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने गुरुवार रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी पर सीधे सेटों में मात दी।
बोपन्ना ओपन एरा में मेंस डबल्स में किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 43 साल और 6 महीने की उम्र में यह कारनामा किया। ग्रैंडस्लैम टाइटल की बात करें, तो रोहन बोपन्ना ने 2017 में मिक्स्ड डब्लस का खिताब जीता है।
सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया
अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया. विरोधी जोड़ी ने पहले सेट में जरूर टक्कर दी, लेकिन दूसरे सेट में बोपन्ना और एबडेन हावी रहे. फाइनल में अब इस जोड़ी का सामना अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा।