रायगढ़। Crime News : जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया है। जिस पर अमल करते हुए थाना प्रभारी पेट्रोलिंग पर निकले थे। बस स्टैण्ड भटगांव में मुखबिर से सूचना मिला था कि ग्राम गेरवानी निवासी संतोष साहू भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए अपने घर के बाड़ी में छिपाकर रखा है।
पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गवाह के समक्ष मुखबिरी पंचनामा तैयार कर नोटिस दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर संतोष साहू के घर की तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी संतोष साहू अपने घर के बाड़ी में छिपाकर रखे दो प्लास्टिक झिल्ली में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब और बिक्री रकम 250 रुपए मिला। आरोपी को शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगा गया। जो पेश नहीं कर सका, तब आरोपी को गवाहों के सामने दो प्लास्टिक झिल्ली में 40 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बिक्री रकम को सीलबंद कर जब्त किया गया. आरोपी संतोष साहू पिता संतराम साहू उम्र 40 साल निवासी ग्राम गेरवानी थाना भटगांव के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।