कोण्डागांव : CG CRIME : कोण्डागांव पुलिस ने ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने कृषक और शिक्षक से 6 लाख 53 हजार रूपये की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा पपीता एवं केला पौधा के डिलिवरी पर एवम कार ट्रैक्टर के सब्सीडि के नाम पर की ठगी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
CG CRIME पीड़ितों की शिकायत पर थाना कोण्डागाव की सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसकी संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपी उडीसा प्रांत का होना पाया गया। तत्काल टीम को जिला केन्द्रपड़ा उड़ीसा राज्य रवाना किया गया जहां 01. रंजन धाल पिता रवीनारायण धाल उम्र 42 वर्ष, 02, प्रकाश कुमार धाल पिता रतो धाल उम्र 25 वर्ष, 03. निर्मलचन्द्र समल पिता हाड़ीबन्धु उम्र 25 वर्ष, 04 नारायण समल पिता हड़ीबन्धु समल उम्र 44 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोरंदा राजकनीका जिला केन्द्रपाड़ा उड़ीसा में मिले जिनसे पूछताछ पर दिनेश बघेल व वैजनाथ पोयाम से धोखाधडी करना स्वीकार किये।
CG CRIME वहीं आरोपियों ने ठगी की रकम 1 लाख 61 हजार रूपये बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया है।