प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे भारत मंडपम पहुंच गए हैं. पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकरा अजीत डोभाल भी पहुंचे. अब थोड़ी देर में दुनियाभर से भारत आए तमाम मेहमानों का भी यहां पहुंचना शुरू हो जाएगा.
G20 के तमाम विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों का दिल्ली के प्रगति मैदान में आना शुरू हो गया है. पीएम मोदी सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। आज दोपहर बाद जापान से भारत की द्विपक्षीय बातचीत होगी. आर्थिक सुरक्षा, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत पहुंच गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया ।
https://x.com/ANI/status/1700362845182202269?t=1zrDpvruW64zP8oFdXiEhg&s=08
‘दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के बहुत अच्छे इंतजाम’
जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘सुरक्षा व्यवस्था के बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं. बहुत सारी एजेंसियां एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की कई यूनिट एकत्रित होकर काम कर रही हैं।
https://x.com/ANI/status/1700362380323287118?t=M0WrXXXAvnN9Zie6sbpw7w&s=08