बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले की पुलिस ने शनिवार को जिले भर में अकस्मात चेकिंग पॉइंट लगाकर आवजाही करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर बिना कागजात के गहने, नगदी रकम व साड़ियों का लाने ले जाने का मामला सामने प्रकाश में आया है। जिसे पुलिस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है. संभावित प्रत्याशी अभी से मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के संसाधन जुटा रहे हैं।
यदि एक ही दिन में इतने बड़े पैमाने पर धर-पकड़ हुई है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि चेकिंग के पूर्व कितना माल भंडारण कर लिया गया होगा। दूसरे मामले में कल हुए ख़ुलासे के मुताबिक केंदा चौकी के पास पुलिस को एक कार से 6 लाख रुपये मिला, तो वहीं दूसरी ओर कोटा थाने में ही एक पिकअप चालक से ढाई लाख रुपए बिना दस्तावेज के बरामद किए गए.
इसी तरह तखतपुर थाना क्षेत्र के नवागांव एवं रतनपुर व कोटा में अलग-अलग वाहनों से बिना कागजात के 800 नग साड़ी बरामद किए गए हैं वही सबसे बड़ी कार्रवाई शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले राजीव गांधी चौक के पास की गई। जहां सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से 21 लख रुपए कीमती करीब 30 किलो चांदी के पायल व करधन मिले है। जिसके चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस स्थिति में पुलिस ने कमल विहार रायपुर निवासी मोहित पटेल को गिरफ्तार कर गहनों को जब्त किया है।