राजनांदगाव। RAJNANDGAON NEWS : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की लेट लतीफी और लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द की जा रही हैं जिसे देखते हुए अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मोर्चा खोला है, इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी दी गई और 13 सितंबर को किए जा रहे रेल रोको आंदोलन से अवगत कराया गया ।
यह भी पढ़ें – Rajnandgaon News: राजनंदगांव पुलिस ने लौटाया 110 लोगों को उनका गुम मोबाइल फोन
ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार जनता को परेशान कर रही है। यहां ट्रेन रद्द होने का सिलसिला आम हो गया है। उन्होंने कहा कि, लगभग साढे़ तीन वर्ष में 67385 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं माल गाड़ियां चलाई जा रही है। उन्होंने कहा 13 तारीख को कांग्रेस कमेटी द्वारा इस मामले में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें 12 तारीख को पर्चे बांटे जाएंगे। वहीं 13 तारीख को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।