छत्तीसगढ़। Raipur News : छत्तीसगढ़ में रहने वाले लाखों उत्कलवासी नुआखाई पर्व धूमधाम से हर साल मनाते है। वहीं ओड़िशा का प्रमुख महापर्व नुआखाई 20 सितंबर को पड़ रहा है। इसी कड़ी में उड़िया गांडा समाज अगामी 15 सितंबर को राजेंद्र नगर स्थित समाज की ग्राम देवी बूढ़ी माता की महाआरती कर सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने संस्कृति एवं सभ्यता को दर्शाते हुए राजधानी के प्रमुख चौक चौराहे से एकता संदेश देते हुए शोभा यात्रा निकालने जा रही है। जिसमें प्रदेशभर से लगभग 10 हजार से भी अधिक संख्या में लोग आने की संभावना है।
इस पर्व को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण है। मीडिया से चर्चा के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शोभा यात्रा में समाज जन नगर किर्तन व पारंपरिक पोषाक वाद्य तंत्र के साथ सम्मिलित होकर शोभा यात्रा की रौनकता बढ़ायेंगे। शोभा यात्रा की खास बात ये रहेगी कि इस शोभा यात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर बोक्सींग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर समाज व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली समाज की बेटी मानसी तांडी समेत संस्कृति, कला एवं खेल के क्षेत्र में अन्य प्रतिभावान छात्र/छात्रा खिलाड़ी भी सम्मिलित होंगे। शोभा यात्रा बुढ़ी माता मंदिर राजेन्द्र नगर से प्रारंभ होकर अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए मधुसूदन दास चौक में समाप्त करेंगी।