रायपुर। CG BREAKING : प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपना हड़ताल स्थगित कर दी है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधि मंडल से हुई बातचीत के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ये बड़ा फैसला लिया.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद लिया फैसला
CG BREAKING स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 दिनों से हड़ताल पर थे. जिसके चलते सरकार की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ निलंबित करने की कार्रवाई की गई, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे. आखिरकार बतौर सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य धरना स्थल पर पहुंचे, चर्चा के दौरान 4700 निलंबित और बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को बहाल करने के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया.
ये हैं पाँच सूत्री माँग
- वेतन विसंगतियां दूर करना
- कोरोना भत्ता को प्रदान करने
- छुट्टी के दिनों में कार्य का भुगतान
- अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था
- सेटअप अनुसार भर्ती