जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल-मेजर समेत पुलिस के DSP शहीद हो गए। भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि कर्नल मनप्रीत की तैनाती 19 राष्ट्रीय राइफल्स में थी और वह कमांडिंग ऑफिसर थे. 2020 के बाद से वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
राष्ट्रीय राइफल्स के बयान में कहा गया- आज अनंतनाग में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं, वे राष्ट्रीय राइफल्स-19 की कमान संभाल रहे थे. एक अधिकारी ने कहा, “अनंतनाग मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की भी जान चली गई है.” उन्होंने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए निकले सेना के अधिकारी जवानों का नेतृत्व कर रहे थे।
एनकाउंटर में सेना का एक जवान और खोजी डॉग शहीद हुआ
कल यानी मंगलवार को राजौरी में चल रहे एनकाउंटर में सेना का एक जवान और खोजी डॉग शहीद हुआ था. सूबे में ये मुठभेड़ 12 सिंतबर से चल रही है. इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और डीएसपी घायल हो गए हैं. पिछले 1 महीना में ये तीसरी एनकाउंटर है