सुकमा। जिले के दोरनापाल इलाके में एक किसान ने अपने ही खेत में लगे पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक व थाना प्रभारी सुरेश जांगडे दल-बल के साथ पहुंचे और शव को निकालकर वाहन के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
दोरनापाल में सबरी नदी से लगे अपने ही खेत में किसान मडकम उमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी पत्नी समेत परिजनों को लगी हालांकि पत्नी से पहले परिजन मौके पर पुलिस के साथ पहुंच चुके थे। मगर शव को निकालते वक्त किसी बात को लेकर परिजनों और मृतक की पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसमें पत्नी से मारपीट के बीच पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और पुलिस की दखल के बाद पूरा विवाद निपटा जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।