लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व के ग्राम निवासखार में रेंजर और वन कर्मियों के द्वारा वनवासियों से मारपीट का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा। इस मामले को संज्ञान में लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने तत्काल आदिवासियों से मारपीट करने वाले रेंजर संदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया था। रेंजर संदीप सिंह की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सर्व आदिवासी समाज ने आज सीएम के नाम ज्ञापन सौपते हुए रेंजर पर गैर इरादतन हत्या करने का आरोप लगया है.
आज लोरमी में सर्व आदिवासी समाज के साथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सुरही रेंजर संदीप सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि निवासखार के वनवासी राम सिंह को झूठे आरोप में जेल भेज दिया गया था, जिसकी जेल से कोरोना काल के चलते छोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि जेल से आने के 7 दिनों के अंदर उसकी सदमे से मौत हो गई। Also Read – जांजगीर चांपा : नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार, चाकू की नोक पर दिया वारदात को अंजाम इस मामले में आज समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री मंत्री व वन मंत्री व लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह से निवेदन किया है कि रेंजर संदीप सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी के ऊपर कार्रवाई की जाये।