बलौदा बाजार। Kasdol Breaking : कसडोल के जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के जनपद कार्यालय का जब औचक निरीक्षण किया। तब निरीक्षण में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कसडोल के दो सब इंजीनियरों की लापरवाही देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार अभियंता राम प्रसाद जोशी और अरुण कुरवंशी के खिलाफ कार्यो मे लापरवाही बरतने के लिए पूर्व में वेतन वृद्दि रोकने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन उसके बावजूद उनकी कार्यशैली में कोई सुधार देखने को नहीं मिला।
आलम यह हैं कि , सहायक इंजीनियर रामप्रसाद जोशी ब्लाक मुख्यालय में ना रहकर लगभग 70 किलोमीटर दूर पामगढ से पंचायत का कार्यभार सँभालते हैं। वही अरुण कुरवंशी पर आरोप हैं कि , वे अपने क्षेत्र मे हो रहे कार्यो के प्रति सजग नही हैं।
जबकि दोनों इंजीनियरों पर ये भी आरोप हैं की दोनों ब्लाक मुख्यालय की उपस्थित पंजी में अपनी अटेंडेंस नही लगाते , ऐसे में इन्हें जनपद पंचायत से अनुमोदन के बिना और वेतन नितमों के विपरीत कैसे वेतन दिया जा रहा हैं यह एक बड़ा सवाल है।