पांच दिवसीय विशेष सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगी. आज संसद के दोनों ही सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर एक साथ चर्चा होगी. वहीं 19 सितंबर से विशेष सत्र का शेष हिस्सा नए संसद भवन में चलेगा. केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें चार बिल शामिल हैं, जिन्हें पेश किया जाएगा।
read more : CG BIG NEWS : रायगढ़ में PM MODI ने भरी हुंकार, कहा- छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह हैं
विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें 34 दलों के 51 नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान सरकार ने विपक्ष के नेताओं से समर्थन की अपील की. साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण बिल की मांग की, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सही समय आने पर सही फैसला लिया जाएगा
आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे। संसदीय यात्रा पर दोनों ही सदनों में एक साथ होगी चर्चा. बीते 31 अगस्त को, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 18 सितंबर से पांच दिनों के लिए संसद के “विशेष सत्र” की घोषणा करते हुए इसके लिए कोई विशेष एजेंडा नहीं बताया था. मंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए कहा था, “अमृत काल के बीच, संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है.”
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल
संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, “हमारी संसदीय परंपरा और प्रक्रिया में कहा गया है कि सदस्यों को विधेयक का मसौदा और सरकारी कामकाज दिखाया जाना चाहिए. जब कोई विशेष सत्र बुलाया जा रहा हो तो सदस्यों को कामकाज के बारे में पहले से बताया जाना चाहिए. यह पहली बार है इस बार इस सत्र में कोई प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं होगा