कोरबा। CG NEWS : जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां बांकी मोंगरा थानांतर्गत बल्गी स्थित एसईसीएल के विभागीय काॅलोनी में रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक स्टाॅपडेम में नहाने गया था, नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। गौरव कौशिक कुसमुंडा के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र था। गौरव कौशिक अपने साथियों के साथ नहाने के लिए चटाईनार के स्टापडेम में गया था। जानकरी मिलते ही पुलिस गोताखोरों के माध्यम से बच्चें की तलाश में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बल्गी स्थित एसईसीएल के विभागीय काॅलोनी में रहने वाला गौरव कौशिक “विश्वकर्मा जयंति” के दिन अपने साथियों के साथ चटाईनार स्थित स्टाॅपडेम में नहाने के लिए गया हुआ था इसी दौरान वह पानी के गहराईयों में समा गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बालक की तलाश शुरु कर दी, गोताखोरों के माध्यम से रेस्क्यु अभियान चलाया। काफी मशक्कत करने के बाद सफलता हाथ लगी और उसके शव को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें-BIG NEWS : पिकनिक मनाने गया परिवार पानी में डूबा, 6 लोगों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
ग्राम नरईबोध निवासी मृतक गौरव कौशिक के पिता की मौत काफी पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद एसईसीएल कर्मी के रुप में कार्यरत उसके नाना ने बेटी और नाती को बल्गी स्थित अपने घर ले आया था। मां गुरसिया में पटवारी के पद पर कार्यरत है। गौरव की मौत होने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।