कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद में भारतीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार के एजेंट्स ने कनाडाई नागरिक सिख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की है. उन्होंने कनाडा की संसद में कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ है और इसी के चलते उन्होंने एक सीनियर राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है
read more: Canada : भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग की नाराजगी के बाद जांच के आदेश
संसद में ये भी कहा कि 9-10 सितंबर को भारत में हुए G20 सम्मेलन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने आगे बताया कि कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसी के आधार पर उन्होंने ये आरोप लगाए हैं. इसके अलावा कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने जानकारी दी कि उन्होंने एक भारतीय डिप्लोमैट को निकाल दिया है
विदेश मंत्रालय ने आरोपों को किया खारिज
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि हमने कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों को देख लिया है और उन्हें खारिज भी कर दिया है. बयान में आगे लिखा है कि कनाडा में हुए किसी हिंसात्मक प्रक्रिया में भारत सरकार पर आरोप लगाना बेतुका और मोटिवेटेड है. आगे लिखा गया कि इसी तरह के आरोप कनाडा के पीएम ने हमारे प्रधानमंत्री से कहे, जिन्हें हमने खारिज कर दिया है.
इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं. इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है