जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की लगातार रफ्तार तेज हो रही है। छत्तीसगढ़ के कई विधायक कोरोना की चपेट में हैं, तो कई IAS-IPS अधिकारियों के करीब भी कोरोना पहुंच गया है। खबर है कि बस्तर आईजी सुंदरराज पी के कार्यालय के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि आईजी सुंदरराज पी की कोरोना रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव है।
मेरे कार्यालयीन स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है l
एतिहातन मैं स्वयं आइसोलेशन में रहूँगा तथा
कार्यालय कंटेंटमेंट जोन होने पर बंद रहेगा।
आवश्यक कार्य हेतु मुझे 9479194000 में संपर्क
कर सकते है।
सुंदरराज पी. IPS
पुलिस महानिरीक्षक
बस्तर रेंज
— Sundarraj Pattilingam (@sundar_IPS) September 1, 2020
आईजी सुंदरराज पी ने एहितियातन अभी कुछ दिनों के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं आईजी आफिस को फिलहाल बंद कर दिया गया है। आईजी सुंदरराज पी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो खुद को आइसोलेट कर रहे हैं, साथ ही अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है कि अगर किसी आवश्यक काम को लेकर उनसे संपर्क करने की जरूरत पड़े तो वो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 4 दिन पहले ही IAS सोनमणि बोरा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। वहीं आईपीएस अधिकारियों में DIG ओपी पॉल, ADG आरके विज, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर कोरोना की चपेट में चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के चार मंत्री ने एहितियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है।