रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में सोमवार को बड़े ही धूम धाम से तीज का पर्व मनाया गया, महिलाएं, कुंवारी कन्याएं सब ने मिलकर तीज के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। वहीं रायपुर में भी तीज को लेकर हर्षोउल्लास देखने को मिला। यहां शिव मंदिर, खम्हारडीह शंकर नगर में तीज का भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और उनके पूरे परिवार की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर स्थापित कर माता का श्रृंगार भी किया। महिलाओं ने निर्जला व्रत भी रखा, हाथों पर मेहंदी रचाई, और रात में माता गौरी की पूजा कर नाच गाना भी किया। इस भव्य आयोजन के आयोजनकर्ता रिंकी सेन, रेखा श्रीवास, ज्योति शर्मा, सक्रांति शर्मा , सरिता श्रीवास , दीपिका श्रीवास आदि, चांदनी, इंदु,ज्योति, जागृति रही।
बता दें कि प्रदेश में तीज के त्योहार का बड़ा ही महत्व है, महिलाएं भादो मास के शुक्ल पक्ष के तृतीय तिथि को तीज मनाती हैं। तीज व्रत रखने से पहले महिलाएं और कुंवारी कन्याएं करू भात खा कर तीज का व्रत रखती हैं। व्रत के दौरान न तो वो जल का सेवन करती है, न ही किसी तरह के फल का। शादीशुदा महिलाएं अपने मायके में आकर तीज का व्रत रखती है, महिलाएं अपने पति के दीर्घ आयु के लिए कामना करती है। वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे पति की कामना को लेकर तीज का व्रत रखती है।