रायपुर। राजधानी रायपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां दूसरे राज्य के युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाना में की, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पीड़ित युवती सरस्वती नगर थाना के कोटा इलाके की रहने वाली है।
ALSO READ – ACB टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते लिपिक को किया गिरफ्तार, आरोपी लिपिक ने प्यून से की थी बड़ी रकम की मांग
बताया जा रहा है कि 2 साल पहले ओडिशा के रहने वाले जितेन्द्र तांडी नाम के एक अनजान युवक से फोन के माध्यम से उसकी पहचान हुई थी। इस दौरान अनजान युवक से लगातार बातचीत होती रही। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्रेम में बदल गई। आरोपी युवक जितेन्द्र तांडी युवती से मिलने ओडिशा से उसके घर आने जाने लगा। ऐसा भी नहीं था कि युवती के परिजनों को दोनों के रिश्ते की खबर नहीं थी। युवती के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर वह पिछले एक साल से युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।
ALSO READ – HIV Positive होने की बात छुपाकर की शादी, पत्नी भी हुई संक्रमित, पति समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सात महीने पहले युवती गर्भवती हो गई, उसने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी और शादी करने के लिए कहा। जिसके बाद आरोपी जितेन्द्र तांडी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ सरस्वती नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी जितेन्द्र तांडी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।