भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 6 हजार के अधिक प्रशिक्षुओं (Apprentices) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रहा है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 21 सितंबर को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
एसबीआइ अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करें और फिर भर्ती सेक्शन में जाएं। यह पर उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती के सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
आयु 1 अगस्त 2023 को 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और आयु 1 अगस्त 2023 को 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। दूसरी तरफ, एसबीआइ अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 60 मिनट की होगी और इसमें विभिन्न निर्धारित विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।